सुबह की चाय ,
मैंने चाय के दो कप , मेज़ पर रखे और मिंक्स को आवाज़ दी, चाय बन गई है , आओ , और खुद अखबार का बंडल खोलने लगा , काला पतला रब्बर बैंड
टूट गया और अंगुली सुन्न कर गया , मिंक्स ज़ोर से बोली आ रही हूँ ना , चाय को लेकर पूरा घर सर पर उठा लेते हो , मिंक्स ने अपने गीले बालों को बड़े Turkish towel में पता नहीं क्यों लपेट रखा था , उसके बाल बहुत लम्बे थे और घने भी और काले भी सीधे और खुले रहें तो कमर छूते थे वरना एक बन और उसमे अटकी चॉपस्टिक या पेंसिल , उसके गालों पर और गर्दन पर पानी की बूंदे ठहरी हुईं थी, सुन्दर त्वचा में गर्दन पर काला तिल और भी अच्छा लग रहा था , कभी मुझे लगता था यह तिल हल्का भूरा है , उसकी हेज़ल आँखों की तरह।
ऐसे क्यों देखते हो मुझे जब भी मैं नहा कर निकलती हूँ , और चाय तब ही क्यों बनाते हो ,मैंने मुस्कुराते हुए कहा , ":ठीक है कल से ऐसा नहीं होगा", मिंक्स ने हँसते हुए पूछा , क्या नही होगा , सुबह की चाय नहीं बनाओगे या मुझे नहीं देखोगे ऐसे ,जैसे पहली बार देखा हो किसी को।
चाय नहीं बनाऊंगा
मसाला चाय
आज सुबह मॉर्निंग नोट्स २९/०८/२०२२ कुछ दिन जीवन में ख़ास होते हैं , क्योंकि वे आपको ख़ास लगते हैं , साधारण सा दिन भी खास हो सकता है , जैसे आपके पौधों में फूल खिल जाएँ , जिस सन्देश या फ़ोन कॉल का आप इंतज़ार कर रहे हो ,आ जाए , कोई आप से गले मिल ले ,जो काम काफी दिनों से रुका हो , हो जाए व फिर आपका मनचाहा पकवान आपको मिल जाए , अपनों का साथ हो , या किसी का जन्मदिन हो और आप उनके लिए प्रार्थना कर पाएं , तो वह दिन सचमुच ख़ास हो जाता है। ताज़ी सुबह , खुशगवार माहौल , और मसाला चाय ,से सप्ताह की शुरुआत। शहर का मौसम काफी अच्छा हो गया है , सुबह की सैर के लिए, दौड़ने के लिए और चाय का आनंद लेने के लिए। पूरी ऊर्जा और उत्साह के साथ इस दिन की शुरुआत करें। अपना और अपनों का ख्याल रखें।https://anchor.fm/ramesh-pathania/episodes/Morning-Notes--to-motivate-you-e1n3fru
Write a comment ...