Ghost stories of Luggadbhatti

Ghost stories of Luggadbhatti.

"चाय में बिस्कुट डुबो कर नहीं खाया कभी क्या ", एक लड़के ने अपना स्कूल का बस्ता ठीक करते हुए चाय का गिलास किनारे रख कर पूछा , लड़का अपने

साथी के साथ , चाय में बिस्कुट डुबो डुबो कर खा रहा था , छोटे से दड़बे में यह चाय की दुकान व्यास के किनारे , शहर से कोई एक किलोमीटर दूर , लुग्गड़ भट्टी में

बहुत सालों के बाद वहां जाना हुआ , अक्सर जब भी पहाड़ पर जाता था , एक लम्बी दौड़ के बाद उस चाय की दुकान पर चाय ज़रूर पीता था

शाम ढल रही थी , लड़के ने फिर पूछा , कौन से देश से आये हो , मैंने कहा यहीं का हूँ , लड़कों ने बहुत विस्मय से मेरी तरफ देखा ,

दुकानदार ने अपना चाय का पैन ठीक करते हुए , चूल्हे में और लकड़ियां डाल दीं , पूरा दड़वा , रौशनी से भर गया ,

दुकानदार ने पलट कर पूछा।

किस से बातें कर रहे हो साहेब ,

सामने की बेंच पर कोई नहीं था , चाय का गिलास मेरे हाथों से गिरते- गिरते बच्चा , अरे वही स्कूल के दो लड़के जो चाय में बिस्कुट डुबो- डुबो कर खा रहे थे और सुड़ुक सुड़ुक चाय पी रहे थे ,

आप का भरम होगा साहेब इस दूकान में शाम को आप पहले ग्राहक हो , उसने अपना सुथणु कमर से ऊपर खिसकाते हुए कहा ,

रौशनी में बूढ़े आदमी का चेहरा चमक रहा था , उसने चिमटे से लकड़ी ठीक करते हुए कहा , १५ साल पहले यहां एक बहुत बड़ा हादसा हुआ था , पूरा पहाड़ बरसात में बह गया था , करीब १०० स्कूली बच्चे मिटटी में ज़िंदा दफ़न हो गए थे ,

यह दो लड़के यहीं चाय पी रहे थे बरसात बहुत थी , थोड़ी देर बाद एक बड़ी चट्टान इस दड़बे पर गिरी और इसका एक हिस्सा मिटटी में मिल गया , मैं किसी तरह अपनी जान बचा पाया , लेकिन उन्हें नहीं ,

बस मुझे दिखाई नहीं देते , यदा कदा लोगों को चाय में बिस्कुट डुबो कर पीते दिखाई देते हैं , मैंने पलट कर देखा, आग और तेज़ जल रही थी , बूढ़ा आदमी ब्यास के किनारे चलते चलते ओझल हो गया

luggadbhatti is a place , some three km from Kullu on the left bank of Holy river Beas, ,A major landslide in early nineties during rains killed many.

The picture below from a very old village in uttrakhand called Bundi, on way to Aadi Kailas,

Write a comment ...

Write a comment ...

rameshpathania

I write in Hindi ,poetry,short stories ,opinion on environment and development.Translator IIMC Delhi &HPU SHIMLA .Follow ,support .