आज सुबह ,
मॉर्निंग नोट्स
८/०८/२०२२
श्रावण महीने की एक खूबसूरत सुबह। शांत सी , जल्दी जागने वालों के लिए हर सुबह बहुत शांत और सुहानी होती है। और उनके दिन इतने व्यस्त नहीं होते। क्योंकि उन्होंने दिन को इस तरह बाँट कर रखा होता है की सबके लिए समय रखने के बाद वे खुद के लिए भी समय रख लेते हैं। अनुशासन की सबसे बड़ी खूबी ही यही है , अनुशासन के लिए आपको वर्दी पहनने की ज़रुरत नहीं, आदत हो जाती है। अगर सुबह उठकर आप अपना बिस्तर तह कर लेते हैं और बिना किसी को परेशान किये अपनी दिनचर्या शुरू करते हैं तो अनुशासन की सबसे सुन्दर शुरुआत तो हो ही गयी। यहां यही सबसे महत्वपूर्ण है।
आज सुबह एक गुलाब खिला , और कुछ खिलने को हैं , शायद एक दो दिन में खिल जाए। हाँ अखबार ढूंढने में दिक्कत हुई क्योंकि आज अखबार हाईबिस्कस के पौधे में आकर अटक गयी , काफी देर ढूंढ़ने के बाद मिली।
आप अपना दिन अच्छे से शुरू करें और हर काम दिल लगा कर करें। आपका दिन और नया सप्ताह शुभ रहें
Write a comment ...