आज सुबह मॉर्निंग नोट्स २९/०८/२०२२ कुछ दिन जीवन में ख़ास होते हैं , क्योंकि वे आपको ख़ास लगते हैं , साधारण सा दिन भी खास हो सकता है , जैसे आपके पौधों में फूल खिल जाएँ , जिस सन्देश या फ़ोन कॉल का आप इंतज़ार कर रहे हो ,आ जाए , कोई आप से गले मिल ले ,जो काम काफी दिनों से रुका हो , हो जाए व फिर आपका मनचाहा पकवान आपको मिल जाए , अपनों का साथ हो , या किसी का जन्मदिन हो और आप उनके लिए प्रार्थना कर पाएं , तो वह दिन सचमुच ख़ास हो जाता है। ताज़ी सुबह , खुशगवार माहौल , और मसाला चाय ,से सप्ताह की शुरुआत। शहर का मौसम काफी अच्छा हो गया है , सुबह की सैर के लिए, दौड़ने के लिए और चाय का आनंद लेने के लिए। पूरी ऊर्जा और उत्साह के साथ इस दिन की शुरुआत करें। अपना और अपनों का ख्याल रखें। https://anchor.fm/ramesh-pathania/episodes/Morning-Notes--to-motivate-you-e1n3fru
Write a comment ...